उदय नारायण शर्मा
उदय नारायण शर्मा का जन्म जयपुर में हुआ। आपके पिता श्री नानू लाल शर्मा (गोठडीवाल) फर्नीचर का कार्य करते थे। आप फर्नीचर में इतने निपुण थे कि आपको उनियारा हाउस जयसिंह जी, पृथ्वीसिंह के यहाँ फर्नीचर का कार्य दिया।
उदय नारायण शर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हायर सैकण्डरी जयपुर से प्राप्त की तथा बी.ई (सिविल) की डिग्री एम.बी.एम. इन्जीनियरिंग कॉलेज, जोधपुर से 1969 में प्राप्त की। आप एक होनहार छात्र रहते हुए कालेज में गोल्ड मेडलिस्ट रहे।
शिक्षा पूर्ण करने पर आपने पी.डब्लू.डी. व सिंचाई विभाग में सन् 1969 से 1971 तक कार्य किया।
अगस्त 1971 से अप्रैल 1979 तक आप पी.एच.ई.डी. में सहायक अभियन्ता के पद पर रहे। अप्रैल 1979 से आपने जयपुर में रेजिडेन्ट इन्जीनियर (रिको) के पद पर कार्य किया।
इसी बीच आप पाली, जोधपुर, भिवाड़ी, अलवर, उदयपुर आदि स्थानों पर कार्य कर चुके है तथा 1999-2001 में आप जयपुर में उद्योग भवन में सीनियर रिजनल डिप्टी मैनेजर के पद पर रहे।
2001-2003 तक सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर (रिको) के पद पर रहे। सितम्बर 2003 से आप अतिरिक्त महाप्रबंधक (सिविल) के पद पर उद्योग भवन जयपुर में कार्यरत हैं।
आप अपने जीवन में सरकारी सेवा के अलावा शुरू से ही समाज से जुड़े रहे है। हमेशा हर प्रकार की समाज की गतिविधियों में भाग लेते रहे है। आप श्री विश्वकर्मा विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी है तथा श्री विश्वकर्मा जांगिड कर्मचारी समिति से जुड़े हुए है।
आपके दो पुत्र व एक पुत्री है। तीनों का विवाह हो चुका है। बड़े पुत्र राजेश बी.एस.सी. है तथा छोटे पुत्र दिनेश बी.ई. (इलेक्ट्रिकल) तथा एम.बी.ए. है तथा जय गणपति स्टोन क्रेशर नाम से एक प्रतिष्ठान जयपुर में चला रहे है।
पुत्री शशि शर्मा की शादी डी.आई.जी. शिव प्रसाद जी के पुत्र के साथ हुई जो कि कॉपरेटिव डिपार्टमेन्ट में सहायक रजिस्ट्रार के पद पर कार्य कर रहे है।