उमाशंकर पालड़िया
पिताश्री - स्व. गोपाल चन्द जी पालड़िया (गुलाब चन्द जी) किशनगढ़, अजमेर।
जन्म - 20/11/1945 (अजमेर)
शिक्षा – हायर सैकण्डरी (गणित), बी.एस.सी. (कृषि) 1966 (भीलवाड़ा) एम.ए. (साहित्य), पीजीडीसीए (हैदराबाद), विद्या वाचस्पति (काशी विद्यापीठ)
कार्यक्षेत्र -
1. कृषि प्रभार अधिकारी के पद पर 1966 में कार्य किया (मारवाड़ जक्शन, पाली)
2. बांसवाड़ा, कुम्भलगढ़ (उदयपुर), चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, अजमेर। सहायक निदेशक से सेवानिवृत्त।
आप राजस्थान कृषि स्नात्तक संघ में भीलवाड़ा, अजमेर में अध्यक्ष पद पर कार्य किया। फाइनेंस सेक्रेटरी के पद पर राज्य स्तर पर रहे। आपको दो बार पदोन्नतियां योग्यता के आधार पर मिली।
आप अंगिरा नगर गृह निर्माण सहकारी समिति में (1980) मंत्री, कोषाध्यक्ष आदि पदों पर रहे। बाद में जांगिड ब्राह्मण कॉपरेटिव बैंक की कार्यकारिणी में 3 साल तक कार्यकारिणी सदस्य के रूप में तथा बाद में 3 साल तक उपाध्यक्ष के पद पर रहे। आप रामगंज शिव मंदिर व विश्वकर्मा भवन की संचालन समिति में उपाध्यक्ष रहे।
अक्टूबर, 2002 से अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासमा अजमेर में अध्यक्ष के पद पर रहते हुए व वरिष्ठ जन सम्मान समारोह, विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान समारोह, युवा शाखा सभा अजमेर का गठन आदि कार्य करवाये। युवा शाखा के द्वारा रक्तदान शिविर, विश्वकर्मा जयन्ती महोत्सव, समाज के ओ.पी. शर्मा जादूगर का सम्मान समारोह, विद्यार्थियों का अभिरूचि शिविर चिकित्सा परिक्षण शिविर, स्पर्श चिकित्सा शिविर, शिक्षक सम्मान समारोह आदि करवाये। शाखा सभा की नियमित मीटिंग कर समाज के सर्वांगिण विकास सम्बन्धी चर्चाएं की।
अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा दिल्ली में आप 2004 में महामंत्री पद पर मनोनीत हुए। 43वां अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासमा अधिवेशन जयपुर में आयोजित करवाकर समाज कल्याण एवं शिक्षा कोष की स्थापना, बाल विवाह, नशामुक्ति, दहेज प्रथा तथा मृत्यु भोज जैसी कुरीतियों को त्यागने के संकल्प उपस्थिति हजारों समाज के महिला एवं पुरुषों से करवाये। आपने महासमा के समानान्तर चल रही अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण समाज नामक संस्था का महासभा में विलय का प्रस्ताव पारित करवाया। आपके तीन पुत्र है। बड़े श्री राजेन्द्र जी लेब तकनीशियन के पद पर जे.एल.एन. राजकीय हॉस्पिटल अजमेर में सेवारत है। दूसरे नवीन शर्मा सिविल में डिप्लोमा कर ठेकेदारी का कार्य कर रहे है तथा तीसरे पुत्र श्री राजीव शर्मा फोटोग्राफी व विडियोग्राफी का कार्य अजमेर में कर रहे है। तीनों विवाहित है। आपकी पत्नी सरला शर्मा भी सहज स्वभाव की है तथा सुगृहिणी का दायित्व बखुबी निभा रही है।