|
|
आर्किटेक्ट टी. आर शर्मा |
श्री विश्वकर्मा जांगिड कर्मचारी समिति के मानसरोवर स्थित विश्वकर्मा मन्दिर का प्रस्तावित नक्शा तुलसीराम शर्मा पुत्र श्री मोडूराम शर्मा, (भाचरेचा), जन्म स्थान जोधपुर ने बनाया है।
आपकी प्रारम्भिक शिक्षा-जोधपुर में, उच्च शिक्षा- महाराजा सयाजी राव विश्वविद्यालय बड़ोदा से आर्किटेक्चर में 1974 में बी. आर्किटेक्चर की डिग्री प्राप्त करने के बाद दिल्ली में नेशनल इन्डस्ट्रीयल डवलपमेन्ट कॉरपोरेशन से एक वर्ष की ट्रेनिंग की।
इसके पश्चात् मै. जोसेफ एलेन स्टैन एंड एसोसियट्स एक अमेरिकन फर्म में कार्यरत रहे, जो कि फोर्ड फाउन्डेशन और भारत में अमेरिकन दूतावास से सम्बन्धित काम करते थे।
आपने अपने गृह राज्य में अपनी सेवायें देने का विचार किया और लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा चयनित होने पर सार्वजनिक निर्माण विभाग में असिस्टेंट आर्किटेक्ट के पद पर 1978 में नियुक्त हुई। 1984 में आपकी उप-वास्तुविद् के पद पर पदोन्नति हो गई।
आपकी राजस्थान राज्य सड़क विकास एवम् निर्माण निगम में इसी पद पर प्रतिनियुक्ति हुई।
आपने समिति के प्रस्तावित मन्दिर के भवन का नक्शा जे.डी.ए. के नियमानुसार बनाकर स्वीकृति हेतु जे.डी.ए. में प्रस्तुत किया हैं, इसके लिए आपने समिति की कार्यकारिणी की कई बैठकों में भाग लेकर इसे अन्तिम रूप प्रदान करने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। आपके द्वारा जे.डी.ए. में प्रस्तुत नक्शे की प्रति सभी समाज बन्धुओं की जानकारी हेतु प्रकाशित की गई। समिति परिवार आपके इस सहयोग का हमेशा आभारी रहेगा।
|
|
|