तेजाराम गोठडीवाल

श्री तेजाराम गोठडीवाल का जन्म सुजानगढ़ जिला चुरू (राज) श्री गोपाल राम जी गोठडीवाल जी के घर हुआ। आपके पिता सुजानगढ़ में लकड़ी का व्यवसाय करते थे। आपने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा सुजानगढ़ से हायर सैकण्डरी पास की तथा कलकत्ता विश्वविद्यालय से सन् 1964 में बी. कॉम. की उपाधि प्राप्त की।
शिक्षा प्राप्त करने के बाद आपने कलकत्ता में ही एक वायर नेटिंग इण्डस्ट्रीज में कार्य प्रारम्भ किया तथा लगभग 10 वर्षों तक आपने सुपरवाइजर (उत्पादन) के पद पर कार्य किया तथा पूर्ण रूप से अनुभव प्राप्त कर वापस अपने पैतृक स्थान सुजानगढ़ में आ गये। शुरू में आपने वहाँ केमल कार्ट आदि का कार्य तथा बुडन वर्क कार्य लगभग 5 वर्षों तक किया।
तत्पश्चात् आपने दिल्ली में आगमन किया तथा आपने स्वयं का व्यवसाय जय श्री इण्डस्ट्रीज के नाम से सन् 1976 में होजवासी दिल्ली पर शुरू किया। इस इण्डस्ट्रीज में वापर नेटिंग का उत्पादन होता था जो अभी भी जारी है। 1998 में आप मुम्बई में गये तथा वहां पर भी जय श्री फिल्ट्रेशन नाम से अपना व्यवसाय 29, खड़क स्ट्रीट मस्जिद, बंदर रोड़, मुम्बई में शुरू किया। इस फैक्ट्री में वायरमेस परफारटेड शीट, इक्सपेण्डेड मेटल, क्रीमपेड मेश, वल्डेड मेश कन्वर्टर बेल्ट, मल्टीमील तथा रडियोग्रील आदि का उत्पादन करते है। आपने अपने व्यवसाय को बुलंदी पर पहुँचाया तथा पूना में जय श्री मेटल परफोरेटर्स के नाम से ब्रांच का शुभारम्भ किया तथा भिवाड़ी (राज) में मार्डन वायर नेटिंग के नाम से शुरू किया तथा जय श्री इण्डस्ट्रीज भायण्डर (पूर्व) मुम्बई में तथा दिल्ली में जय श्री वापर प्रोडक्ट्स के नाम से आफिस है। हैदराबाद, बैंगलौर आदि में भी आपने ब्रांच खोली।

सामाजिक गतिविधियां -
जांगिड सेवा संघ मुम्बई के आप अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष रहे। विश्वकर्मा चरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई में कार्यकारिणी के सदस्य तथा वरिष्ठ सलाहकार के पद पर रहे। जांगिड समाज में आपने अपने पैतृक स्थान सुजानगढ़ में 5 से 13 जनवरी 2007 तक रामकथा का भव्य आयोजन करवाकर समाज को भी गौरवान्वित किया तथा पुनीत कार्य करवाया। विश्वकर्मा जयन्ति 2007 पर आपको जांगिड ब्राह्मण सेवा समिति सुजानगढ़ द्वारा आपका प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया।

पारिवारिक -
आपके 3 सुपुत्र और 1 सुपुत्री है। सबसे बड़े पुत्र इन्दर चन्द जांगिड बी. कॉम. है और मुम्बई में ऑफिस का संभालते हैं। दूसरे पुत्र श्री श्याम लाल फैक्ट्री को मुम्बई में संभालते हैं। तीसरे पुत्र श्री रामचन्द्र जी बैंग्लोर, पूना की फैक्ट्री व ऑफिस को संभालते हैं। पुत्री मन्जू जांगिड विवाहित है व लाडनूं में है।