सीताराम शर्मा
सन् 1947 आजादी के पश्चात से ही भारत में कृषि के क्षेत्र में विकास की संभावनाएं महसूस की जाने लगी। आजादी के बाद भारत देश में कृषि से संबंधित सभी उपकरण जैसे ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्र विदेशों से भारत में आते थे, जो भारत के किसानों को बहुत महँगे पड़ते थे। आजादी के कुछ वर्षों बाद सरकार द्वारा कृषि के क्षेत्र को विकसित करने की कई योजनाएं बनाई गई। इन्हीं योजनाओं की एक कड़ी में एक नाम शर्मा एण्ड कंपनी का भी लिया जा सकता है। जिसने भारत के कृषि के विकास में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया है।
शर्मा एण्ड कंपनी की स्थापना लगभग 40 वर्ष पूर्व स्टेशन रोड़ पर छोटे उद्योग के रूप में जयपुर के समीप ग्राम नांगल पुरोहितान में जन्में सीताराम शर्मा द्वारा की गई थी। सीताराम शर्मा द्वारा अपनी स्कूली शिक्षा पूर्ण करने के बाद 3-4 वर्ष तक लेथ मशीन का कार्य करके एक मशीनीकरण लाईन में अनुभव प्राप्त करने के पश्चात उपरोक्त उद्योग की स्थापना की गई। जयपुर में ही नहीं अपितु राजस्थान के सर्वप्रथम कृषि यंत्रों का निर्माण करने में इस कंपनी का सर्वप्रथम नाम है।
आजादी के बाद भारत में बाहर से कृषि यंत्र आते थे जो किसानों को बहुत महँगे एवं बड़ी कठिनाई से उपलब्ध होते थे। धीरे-धीरे भारत में कृषि के विकास की आवश्यकता महसूस होने लगी उसी समय सीताराम जी के मन में कृषि उपकरण बनाने की तमन्ना जागृत हुई और सर्वप्रथम इन्होंने कृषि उपकरण डिस्क प्लाऊ एवं कल्टीवेटर बनाना प्रारंभ किया जो विदेशों से भी अच्छे साबित हुए। इन्होंने भारतीय किसान की पसंद एवं क्रय शक्ति को ध्यान में रखकर कृषि उपकरण तैयार किए जो भारतीय किसानों द्वारा बेहद प्रसन्न किए जाने लगे और धीरे-धीरे विदेशों से आने वाले कृषि यंत्र स्वयं भारत में बनने लगे। सन् 1971 में शर्मा एण्ड कंपनी की स्थापना एक छोटे उद्योग के रूप में की गई थी, आज वही कंपनी कृषि यंत्रों में एक नामी कंपनियों की गिनती में गिनी जाने लगी है।
सीताराम शर्मा को युवा अवस्था में हॉट रॉलिंग मशीन विकसित करने हेतु मोहनलाल सुखाड़िया द्वारा सम्मानित किया गया था। यह कंपनी राजस्थान के एवं समस्त भारत के किसानों को राहत पहुंचाने की दृष्टि से कम समय एवं कम मेहनत और कम डीजल की खपत वाले कृषि उपकरण मुहैया करती है। आज यही एक कारण है कि चेतक ब्राँड कृषि यंत्र एवं चेतक डिस्क प्लाऊ से किसान द्वारा बंजर भूमि का उपजाऊ बनाने में किसान का कम समय एवं ट्रेक्टर द्वारा कम डीजल की खपत होना बताया जाता है। इसी कारण से चेतक ब्राँड डिस्क प्लाऊ भी किसानों द्वारा पसंद किया जाता है। चेतक ब्राँड कृषि यंत्रों की एक खास विशेषता है कि चेतक ब्राँड कृषि यंत्र एक तो ट्रैक्टर पर ज्यादा लोड नहीं देते जमीन की ठीक प्रकार कटाई करते हैं और साथ ही साथ किसानों को कम कीमत एवं कम समय में अधिक उत्पादन देते हैं। पानी डीजल एवं समय दोनों की बचत करते हैं। इसी कारण से आज इस कंपनी के कृषि यंत्रों ने बाजार में अपनी साख कायम कर ली है और हर किसान की पहली पंसद बन गये हैं।
शर्मा एण्ड कंपनी में प्रत्येक ट्रैक्टर पर फिटेड हर प्रकार की कृषि उपकरण बनाये जाते हैं और खास तौर से डिस्क प्लाऊ के विभिन्न प्रकार के अब तक 10-15 मॉडल बनाये जा चुके हैं। कंपनी द्वारा निर्मित डिस्क प्लाऊ को राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है। कंपनी द्वारा उत्पादित डिस्क प्लाऊ बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने के काम आता है एवं कल्टीवेटर बीज बोने के लेवलर जमीन को समतल करने में डिस्क हेरो जमीन कटाई कर उपजाऊ बनाने में सीडकम फर्टीलाइजर खाद एवं बीज एक साथ डाले। यह कंपनी जयपुर के विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में बड़े उद्योग के रूप में स्थापित हो चुकी है। शर्मा एण्ड कंपनी द्वारा भारत के किसानों को विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र उपलब्ध करा कर भारत के कृषि विकास के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आपके सुपुत्र दिनेश कुमार शर्मा भी आपके व्यवसाय में हाथ बँटाते हैं व पूर्ण रूप से समर्पित हैं।
आपको युवा अवस्था में हॉट रोलिंग मशीन विकसित करने पर श्री मोहन लाल सुखाड़िया पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान द्वारा सम्मानित किया गया । श्री सीताराम शर्मा को फरवरी 2000 में भी राष्ट्रीय समता स्वतंत्र मंच द्वारा समरसता सम्मान हाईकोर्ट चीफ जस्टिस, राजस्थान द्वारा प्रदान किया गया था तथा सन् जनवरी 2005 में भी समरसता सम्मान चीफ जस्टिस हाईकोर्ट राजस्थान द्वारा प्रदान किया व गोल्ड मेडल भी प्रदान किया गया। आपको सन् 2008 में जिला प्रमुख जयपुर द्वारा भी सम्मान पत्र दिया गया। आप विश्वकर्मा इन्डस्ट्रीयल एसोसिएशन के सदस्य है व विश्वकर्मा विकास ट्रस्ट के भी सदस्य है तथा आप राजस्थान जांगिड ब्राह्मण समाज के 1973-80 तक महामंत्री रहे। अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा राजस्थान के बहुत लम्बे अर्से से उपाध्यक्ष रहे।