अर्जुन झलोया
पिता का नाम- स्व.श्री जगन्नाथ झलोया
जन्मतिथि - 09-01-1944
मूल निवास -मन्दसौर
शैक्षणिक योग्यता - बी.एस.सी.(पार्ट 1) व इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
शासन- झलोया
आप वर्ष 1966 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के बाद सब इंजीनियर के पद पर मध्यप्रदेश इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में नियुक्त हुए।
1980 में सहायक अभियंता तथा 1995 में अधिशाषी अभियंता बने तथा 34 वर्ष की गौरवपूर्ण सेवा के पश्चात् सितम्बर 2000 में सेवानिवृत हुए। नौकरी में रहते हुए समय नहीं मिलने के कारण केवल आवश्यक होने पर सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले पाये। सेवानिवृत्ति के पश्चात् ही सही मायनों में समाज से जुड़ने का मौका मिला। आपने महसूस किया कि जो बात अपने समाज वालों में है वो दूसरे समाज वालों में नहीं है। जांगिड जितनी जल्दी पकड़ लेता है, अन्य नहीं, यह हमें कुदरत की देन है। अब आप अपना काफी समय समाज में देते हैं।
आप वर्ष 2002 अ.भा.जा.बा. महासभा से जुड़े और जिला शाखा मन्दसौर का कोषाध्यक्ष बने। वर्ष 2006 से जिला शाखा मन्दसौर जिला अध्यक्ष बनें।
आप चाहते थे कि पूरे जिले के समाज बन्धुओं को अ.भा.जा.बा. महासभा के बारे में जानकारी प्राप्त हो तथा अधिक से अधिक समाज बन्धु इससे जुड़ें ताकि उन्हें महासभा के बारे में जानकारी प्राप्त हो, इसी तारतम्य में जिले की सभी तहसीलों तथा नगर शाखा के गठन हेतु प्रयन्तशील रहे।