|
|
अम्बालाल शर्मा |
अम्बालाल जी का जन्म राजस्थान राज्य के राजसमंद जिले के देवगढ़ में स्व. श्री गोवर्धन लाल धाराणिया के घर सन् 1947 में हुआ। आपकी प्रारंभिक शिक्षा अपने पैतृक गांव देवगढ़ में हुई तथा उसके बाद उदयपुर से आपने सिविल इन्जिनियरिंग की। इन्जिनियरिंग करने के उपरान्त आपका चयन दूरसंचार विभाग, जोधपुर में सन् 1967 में हुआ तथा आपका स्थानान्तरण उदयपुर में सन् 1969 में हो गया तथा 1974 तक आपने अपनी सेवायें उदयपुर में दी तथा 1974 में ही आपने अपने पद से त्याग पत्र देकर सरकारी सेवा को अलविदा कहा।
शुरू में आपके मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा रहा। जिसके तहत आपके दिमाग में एक योजना उद्योग स्थापित करने की रही और आपने अपना उद्योग उदयपुर में स्थापित भी कर लिया। वर्तमान में आपका अंलकार इंजिनियर्स के नाम से उदयपुर में स्थापित है तथा अपना एक अस्तित्व रखता है जिसमें मशीने, रोड़ी क्रेन, गैंगाता मशीने आदि का उत्पादन होता हैं जोकि क्वालिटी में अपना एक स्थान रखती है।
आपका व्यवसाय के साथ-साथ समाज से भी जुड़ाव रहा है। उदयपुर में आपने जांगिड ब्राह्मण संस्था के लिए राज्य सरकार द्वारा 20 हजार गज भूमि आवंटित करवाया तथा सभी जांगिड बन्धुओं के साथ उस पर निर्माण कार्य भी शुरू करवाया। सन् 2005 में आपको अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा में विशेष सलाहकार के पद पर प्रधान जी द्वारा मनोनीत किया गया तथा आपने इस पद पर रहते हुए संपूर्ण कार्यों को जिम्मेदारी के साथ पूरा किया।
आपको महासभा के लिए एक संशोधित संविधान का प्रारूप भी तैयार किया पर प्रस्ताव पारित नहीं होने के कारण वह लागू नहीं हो सका। आपने महासभा की पारदर्शिता को स्पष्ट करने के लिए एक सॉफ्टवेयर भी तैयार करवाया लेकिन महासभा द्वारा यह भी लागू नहीं हो सका।
आपमें समाज की सेवा करने की एक ललक हैं तथा स्पष्ट वक्ता होने के साथ-साथ आप व्यवहारिक, मिलनसार व समाज में नेतृत्व करने की क्षमता भी रखते है।
|
|
|